

Aarambh
Education & Public Welfare Society
वृक्षा रोपण कार्यक्रम
भोपाल। दिनांक 23 अगस्त 2020 को आरंभ शिक्षा एवं जनकल्याण समिति द्वारा आज रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रेम नगर नारियालखेड़ा में किया गया।
भोपाल बुलेटिन को मिली जानकारी के अनुसार आरंभ संस्था द्वारा कदम, पीपल, नीम, आंवला एवं औषधीय पौधों का रोपण कर घर घर में तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के भोपाल जिलाध्यक्ष विशाल वानखेड़े, संस्था के सचिव अभिषेक खरे, कोषाध्यक्ष रोहित साबले एवं संस्था के सदस्य गौरी शंकर रविदास, सुनील दांगी, प्रेम नगर के रहवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विश्व योग दिवस कार्यक्रम
दिनांक 21 जून 2020 को आरम्भ शिक्षा एवं जनकल्याण समिति द्वारा करो योग रहो निरोग के विषय को लेकर विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक कुशवाह (योग प्रमुख) ने योग के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक उपचार योग के सबसे अधिक ज्ञात लाभों में से एक हैं यह इतना शक्तिशाली और प्रभावी इसलिए है क्योंकि यह सदभाव और एकीकरण के सिद्धांतों पर काम करता हैं।
योग अस्थमा, मधुमेह, रक्तचाप, गठिया, पाचन विकार और अन्य बीमारियों में चिकित्सा के एक सफल विकल्प है, खास तौर से वहां जहां आधुनिक विज्ञान आजतक उपचार देने में सफल नहीं हुआ है।
कार्यक्र में संस्थान के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सक्सेना, सचिव अभिषेक खरे, कोषाध्यक्ष श्री रोहित सावले, एवं जनसामान्य ने योगाभ्यास में भाग लिया। इसी दौरान विगत हिन्दू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष्य के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें शिवाजी महाराज के चित्र को कलर करना था। जिसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

संविधान दिवस कार्यक्रम
दिनांक 26 जनवरी 2020 को संविधान दिवस के अवसर पर शारदा नगर समिति तथा आरम्भ शिक्षा एवं जनकल्याण समिति के सायुक्त तत्वावधान में शारदा नगर नारियल खेड़ा कार्यालय पर मां. पार्षद महोदया मंजु दिवाकर एवं संस्था के अध्यक्ष शेलेन्द्र जी और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा भारत माता की आरती की गई,
इस अवसर पर अधिक से अधिक जन सामान्य उपस्थित रहा।

GALLERIES
This is a great place to tell people more about your business, and the services you offer. Want to make this content your own? It's easy.
